राजनांदगांव
क्वांर नवरात्रि में पुलिस ने श्रद्धालुओं की सेहत का ख्याल रखने की व्यवस्था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 सितंबर। डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थियों की सेहत को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के इरादे से पुलिस महकमे ने इस साल बाइक एम्बुलेंस और बाइक चलित फायर बिग्रेड की भी व्यवस्था की है। दोनों चलित व्यवस्था से भक्तों की आपात चिकित्सकीय जरूरत तो दूर होगी। 24 घंटे दोनों चलायमान स्थिति में रहेंगे। यानी बारी-बारी कर्मचारी बाइक में सवार होकर पूरे मेला प्रांगण में भ्रमण करेंगे। आपाताकालीन स्थिति में श्रद्धालुओं को सीधे बाइक से अस्पताल पहुंचाया जाएगा।
एक जानकारी के मुताबिक यह व्यवस्था चैत्र नवरात्रि में भी प्रायोगिक तौर पर की गई थी। उस दौरान भी इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं को फायदा पहुंचा था। बताया जा रहा है कि रेल्वे स्टेशन से लेकर मेला प्रांगण और क्षीरपानी परिसर के बाहर बाइक एम्बुलेंस भ्रमण करेगी। इस साल क्वांर नवरात्रि 10 दिनों का है। ऐसे में पुलिस विभाग ने 2 बाइक एम्बुलेंस और 2 बाइक फायर बिग्रेड की तैनाती की है।
इस संबंध में एसपी मोहित गर्ग ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि गत् चैत्र नवरात्रि में भी यह व्यवस्था की गई थी। क्वांर नवरात्रि में भी व्यवस्था को यथावत व सुव्यवस्थित तरीके से किया गया है। ऐसा अनुमान है कि चैत्र के बजाय क्वांर नवरात्रि में भक्तों की तादाद ज्यादा होती है। पिछले साल भी एक महिला उमस के चलते गंभीर रूप से बीमार हो गई थी। बाद में उसकी मौत हो गई।
क्वांर के महीने में उमस का भी बोलबाला है। खासतौर पर नवरात्र के शनिवार और रविवार का दिन भीड़ के लिहाज से काफी संवेदनशील रहता है। ऐसे में बाइक एम्बुलेंस से जरूरतमंद श्रद्धालुओं को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा देने में आसानी होगी। दरअसल डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के ऊपर और नीचे मंदिर में भक्तों की तादाद हाल ही के वर्षों में बढ़ते क्रम में है। क्वांर नवरात्र में न सिर्फ छत्तीसगढ़, बल्कि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से भी भक्तों की एक बड़ी तादाद पहुंचती है। बहरहाल राजनांदगांव पुलिस ने इस साल श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए एक अनुकरणीय प्रयास कर रही है।


