राजनांदगांव

शराब पिलाने सुविधा उपलब्ध कराने आधा दर्जन पर कार्रवाई
19-Sep-2025 6:38 PM
शराब पिलाने सुविधा उपलब्ध कराने आधा दर्जन पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 सितंबर।
शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले आधा दर्जन लोगों के विरूद्ध डोंगरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक  उपेन्द्र कुमार शांह के मार्गदर्शन में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री में लगाम लगाने शराब कोचियों/तस्करों पर नजर रखने के साथ ही अवैध गतिविधियों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार,ए चाकुबाज एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा  थाना क्षेत्र में आरोपी उमन लाल 50 साल निवासी पुस्दा नागपुर महाराष्ट्र,  अजय कुमार साहू 40 साल निवासी मिसियाबाड़ा डोंगरगढ़, हेमलाल कंवर 28 साल निवासी ग्राम मेढ़ा  डोंगरगढ़,  युवराज देवांगन 40 साल निवासी ग्राम ठाकुरटोलाए थाना बोरतलाब, सुजीत साहू  32 साल निवासी ग्राम मुरमुंदा डोंगरगढ़ एवं  रामगुलाब साहू  33 साल निवासी ग्राम मुरमुंदा डोंगरगढ़ को अवैध रूप से धन अर्जन करने के लिए लोगों को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराकर लोगों को बैठाकर शराब पिलाते पकडक़र आरोपीगण के विरूद्ध धारा. 36(सी) आबकारी एक्ट का कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट