राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 सितंबर। चौकी चिखली पुलिस ने सट्टा खेलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर नगदी व सट्टा-पट्टी और पेन जब्त किया। साथ ही अशांति फैलाने वाले बदमाश पर भी कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर चिखली चौकी पुलिस ने शांतिनगर स्कूल के पास आरोपी तामेश्वर कुमार साहू 30 साल निवासी शांतिनगर के कब्जे से नगदी रकम 500 रुपए, 810 रुपए का सट्टा-पट्टी व एक नग डाट पेन को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 अपराध कायम कर वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।
इसी तरह क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी चिखली में प्राप्त शिकायत व आवेदन पत्रों तथा वाद-विवाद की सूचना पर 18 सितंबर को आवेदक व गवाहों के साथ लड़ाई-झगड़ा कर शांतिभंग करने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की पूर्ण संभावना पर बदमाश ऐवन देवदास 39 साल निवासी तिलई को गिरफ्तार कर पृथक से धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया ।


