राजनांदगांव

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई
19-Sep-2025 6:28 PM
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 सितंबर।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर चिखली चौकी पुलिस ने कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 17 सितंबर को रात्रि में चौकी चिखली पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर रेड कार्रवाई किया गया। जिसमें सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले ग्यारह पुल मैदान शांतिनगर में आरोपी कनिश यादव 22 साल निवासी शंकरपुर और मस्जिद गली के सामने मैदान शांतिनगर में आरोपी चंदन वर्मा 32 साल निवासी शंकरपुर, ग्यारह पुल शांतिनगर में आरोपी तोषेन्द्र देवांगन 26 साल निवासी शंकरपुर के विरूद्ध पृथक-पृथक आबकारी एक्ट की धारा 36(च) के तहत वैधानिक कार्रवाई किया गया।  सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध अभियान कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट