राजनांदगांव
राजनांदगांव, 19 सितंबर। दोपहिया वाहन में अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले एक कोचिया को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 17 पौवा शाराब एवं दोपहिया वाहन को जब्त किया। मिली जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को डोंगरगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बधियाटोला ग्राम रांका में अनावेदक दीपक सेन 24 साल निवासी बंगालीपारा डोंगरगढ़ द्वारा बिना नंबर प्लेट स्कूटी के डिक्की में शराब भरकर डोंगरगढ़ की ओर जा रहा था, जिसे मौके पर रेड कार्रवाई व घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे आरोपी के कब्जे से स्कूटी के डिक्की मे प्लास्टिक बोरी के थैला में 11 पौवा शोले देशी प्लेन शराब कीमती 880 रुपए एवं 6 पौवा शोले देशी मसाला कीमत 600 रुपए एवं एक स्कूटी कीमती 10 हजार रुपए कुल कीमती 14 हजार 480 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा.34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।


