राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 सितंबर। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान संचालित किया जा रहा है।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में अभियान की शुरूआत कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय खोब्रागढ़े, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. राकेश वर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा ठाकुर, टीकाकरण अधिकारी डॉ. देवेश ठाकुर एवं सहायक नोडल विष्णु गुप्ता उपस्थित रहे।
अभियान के दौरान जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिसके तहत 18 सितंबर को अंबागढ़ चौकी में वृहत रक्तदान शिविर, 23 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौडीकसा, 24 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर तथा 01 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहला में आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सास-बहू सम्मेलन, माहवारी पर चर्चा, नारा लेखन, वय वंदन कार्ड निर्माण तथा योगा कार्यक्रम जैसी गतिविधियां भी होंगी। 24 से 26 सितंबर तक पीएमएसएमए के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की जाएगी तथा उच्च जोखिम वाली महिलाओं का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला अस्पताल में उपचार किया जाएगा।


