राजनांदगांव

कांग्रेस की सभा में दिखी एकजुटता के जरिये संगठन में ऊर्जा भर गए पायलट
19-Sep-2025 4:07 PM
कांग्रेस की सभा में दिखी एकजुटता के जरिये संगठन में ऊर्जा भर गए पायलट

सत्ता गंवाने के बाद कांग्रेस के पहले बड़े राजनीतिक कार्यक्रम में दिखा जोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 सितंबर। वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के लिए कांग्रेस की सभा में दिखी एकजुटता के जरिये प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट संगठन में ऊर्जा भरकर वापस लौट गए। सत्ता गंवाने के बाद  अब तक का यह सबसे बड़ा कांग्रेस का राजनीतिक कार्यक्रम था। कांग्रेस ने हर मोर्चे पर डबल इंजन सरकार को जमकर घेरा।

प्रदेश प्रभारी पायलट की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में पूरी ताकत के साथ कांग्रेस ने आयोजन को लगभग को सफल बनाया। सभा में बतौर मुख्य अतिथि पायलट ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मेहनत को लेकर कसीदे गढ़े। उन्होंने  कार्यकर्ताओं से जोश और ताकत को अगले तीन साल तक बरकरार रखने की अपील की। पायलट को देखने और सुनने के लिए न सिर्फ कांग्रेसी, बल्कि आम लोगों में भी उत्साह दिखा। कांग्रेस ने इस आयोजन में सामाजिक संगठनों को भी साथ लेने की पूरी कोशिश की।

गुरूद्वारा में माथा टेकना, साहू समाज द्वारा स्वागत, गैर राजनीतिक संगठन लायंस क्लब के अलावा कुछ और समाज ने पायलट और अन्य नेताओं का स्वागत किया। इस तरह कांग्रेस ने समाज को साधते हुए जब यह संदेश देने दिया कि भाजपा सरकार से आम तबका भी परेशान और संकट का सामना करना पड़ रहा है।  पायलट ने सतनाम भवन में प्रदेश की पहली महिला सांसद स्व. मिनीमाता की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर एक सामाजिक संदेश दिया। राजनांदगांव जिले में पिछड़ा वर्ग से लेकर अनुसूचित जाति, जनजाति की खासी आबादी है। शहर में हुए कार्यक्रम में समूचे राजनांदगांव लोकसभा से कार्यकर्ता शामिल होने पहुंचे। 

पायलट ने सधे हुए भाषण में निर्वाचन आयोग की आड़ में केंद्र की भाजपा सरकार को एक तरह से वोट चोरी करने के मामले में पर्दाफाश किया। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर बेहद मुखर है। राजनांदगांव में हुए आयोजन पर सत्तारूढ़ भाजपा की भी नजर थी। स्थानीय जयस्तंभ चौक में सभा से पहले गुरूद्वारा से शुरू हुई पदयात्रा में जिस तरह से कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा, उसे कांग्रेस एक सकारात्मक परिणाम के रूप में देख रही है। इस जोश को लेकर कांग्रेस आगे बड़ी लड़ाई लडऩे की तैयारी में है।

वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम से कांग्रेस नेता यह मान रहे हैं कि आम जनता इस मुद्दे को समझने के साथ-साथ कांग्रेस की मुहिम को काफी हद तक वाजिब ठहरा रही है।  सचिन पायलट के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी  विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के क्षेत्र में जमकर पुलिस पर हमला बोला। पूर्व सीएम ने पुलिस पर वसूली के आरोप लगाए। राजनांदगांव को संस्कारधानी के बजाय नशाधानी करार देते पूर्व सीएम बघेल ने कानून व्यवस्था पर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया। 

 

ऐतिहासिक रहा कार्यक्रम, जनता का मिला आशीर्वाद

 कुलबीर शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने कांग्रेस के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते कहा कि जनता का इस कार्यक्रम को भरपूर आशीर्वाद मिला। जनता की सहभागिता से कार्यक्रम सफल रहा। उन्होंने कहा कि जनता यह समझ रही है कि कांग्रेस जनहित के मुद्दे को लेकर निस्वार्थ भाव से संघर्ष कर रही है। वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान से यह साबित हो गया है कि चुनाव आयोग भाजपा के हाथों की कठपुतली है। ऐसे में कांग्रेस ने समूचे राष्ट्र में वोट चोरी को लेकर जन-जन तक पहुंचने के लिए अभियान छेड़ा है।

चोरी का साक्ष्य करें पेश अन्यथा राहुल मांगे माफी - यादव

महापौर मधुसूदन यादव ने कांग्रेसी नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोपों को निराधार, मनगढ़ंत एवं भ्रामक दुष्प्रचार करार देते कांग्रेस पार्टी से मांग की है कि वो राहुल गांधी के स्वहस्ताक्षरित घोषणा पत्र के साथ चुनाव आयोग के समक्ष वोट चोरी के साक्ष्य प्रस्तुत करे वर्ना देश की जनता से झूठ बोलने के लिए माफी मांग लें अन्यथा वो बच नहीं सकते। उन्हें वोट चोरी का सफेद झूठ बोलने न्यायालय से जमानत लेनी पड़ सकती है। महापौर ने दावा किया कि  छत्तीसगढ़ प्रदेश में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के जंगलराज में पॉच सालों तक चॉवल चोर, शराब चोर, कोयला चोर, नौकरी चोर रहे, घोटालेबाज कांग्रेसी नेतागण एवं उनके साथ भ्रष्टाचार में शामिल रहे कई तात्कालीन अधिकारीगण जो आज भी जेल में बंद हैं, वो सभी अपनी चोरी के कारण छत्तीसगढ़ की सत्ता गंवाने के बावजूद अब भाजपा के सुशासन में शोर मचा रहे हैं।


अन्य पोस्ट