राजनांदगांव

अवैध शराब संग आरोपी गिरफ्तार
17-Sep-2025 9:16 PM
अवैध शराब संग आरोपी गिरफ्तार

 दो बदमाशों पर भी कार्रवाई
राजनांदगांव, 17 सितंबर।
अवैध रूप से शराब बिक्री करने के मामले में चिखली चौकी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 16 पौवा व बिक्री रकम जब्त किया। इसी तरह गांव में उपद्रव मचाने वाले दो बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 15 सितंबर को चौकी चिखली पुलिस द्वारा शराब बिक्री करने के संबंध में पुख्ता सूचना के आधार पर शासकीय प्रेस के पास रेड कार्रवाई किया गया। कार्रवाई में आरोपी कैलाश निषाद 25 साल निवासी शांतिनगर को शासकीय प्रेस के पास में शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया। उसके कब्जे से एक सफेद बोरी में 16 पौवा सीजी फाईन डिलक्स व्हीस्की कीमती 1920 रुपए, बिक्री रकम 120 रुपए जब्त कर आरोपी के विरूद्ध 34(1) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई किया गया।
इसी तरह 16 सितंबर को ग्राम तिलई में उपद्रव मचाने वाले दो बदमाशों को आम जनता के साथ लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करने एवं संज्ञेय  अपराध घटित होने की पूर्ण संभावना पर दो बदमाश हिमांशु सिन्हा 20 साल एवं चन्द्रहास देवांगन 25 साल दोनों निवासी ग्राम तिलई को पृथक-पृथक धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर  न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया।


अन्य पोस्ट