राजनांदगांव

युगांतर के तीन विद्यार्थी का शतरंज में शानदार प्रदर्शन
17-Sep-2025 9:02 PM
युगांतर के तीन विद्यार्थी का शतरंज में शानदार प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 सितंबर
। युगांतर पब्लिक स्कूल के छात्र कुशाग्र गुप्ता कक्षा छठवी, केतन गुप्ता व सक्षम जांगड़े कक्षा आठवी ने लिटिल मास्टर शतरंज चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते विशेष पुरस्कार अर्जित किया। इन तीनों विद्यार्थियों को भारत के तीसरे ग्रेंड मास्टर प्रवीण थिप्से के मुख्य आतिथ्य में विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया गया। विगत दिवस लिटिल मास्टर शतरंज चैम्पियनशिप छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ और अंबुजा सिटी मॉल के संयुक्त तत्वावधान में रायपुर में आयोजित हुई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर, पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह, शतरंज कोच रामप्रसाद पाल तथा प्रबंध समिति ने इन तीनों विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते बधाई दी।


अन्य पोस्ट