राजनांदगांव

आत्मसमर्पित नक्सलियों व प्रभावित परिवारों के लिए बनाए कार्ययोजना
17-Sep-2025 8:58 PM
आत्मसमर्पित नक्सलियों व प्रभावित परिवारों के लिए बनाए कार्ययोजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 सितंबर।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने खाद्यान्न वितरण समीक्षा करते कहा कि वर्तमान में जिले में बारिश के मद्देनजर खाद्यान्न भंडारण एवं वितरण में दिक्कतें हो सकती है, लिहाजा खाद्य विभाग उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न भंडारण एवं वितरण हेतु उचित मूल्य दुकान संचालकों की बैठक लेकर नियमित मॉनिटरिंग करें, ताकि जनसामान्य को खाद्यान्न प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

कलेक्टर प्रजापति ने जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के तर्ज पर जिले में अभियान चलाकर आंगनबाड़ी के बच्चों का भी जाति प्रमाण पत्र बनना सुनिश्चित करें। उन्होंने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी बच्चों के साथ जिनकी उम्र 5 से 6 वर्ष है एवं स्कूलों में प्रवेश लेंगे ऐसे बच्चो का प्राथमिकता के साथ दस्तावेज संकलन कर जाति प्रमाण पत्र बनाए। उन्होंने डीईओ को भी जाति प्रमाण पत्र में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर प्रजापति ने जिले के आत्मसमर्पित नक्सलियों एवं प्रभावित परिवारों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति एवं परिवारों को मुख्यधारा में जुडऩे के लिए यह महत्वपूर्ण है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर प्रजापति ने एकलव्य विद्यालय की निर्माण प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ठेकेदार के माध्यम से कार्यों में आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने समग्र शिक्षा अंतर्गत किए जा रहे निर्माणाधीन कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने उपार्जन

केंद्रों की जानकारी ली। उन्होंने समिति मिलान में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जिले में चल रहे सिकल सेल स्क्रीनिंग की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत लोगों का स्क्रीनिंग करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग को जिले दिव्यांगजनों का चिन्हांकन करने एवं विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य विभाग को ई-केवाईसी में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में स्वच्छता माह के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर जिला पंचायत सीईओ भारती चन्द्राकर, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर डीआर धु्रव सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट