राजनांदगांव

गुरूद्वारा चौक से सभा स्थल तक पायलट करेंगे पदयात्रा
17-Sep-2025 2:56 PM
गुरूद्वारा चौक से सभा स्थल तक पायलट करेंगे पदयात्रा

पदयात्रा स्वागत में युवक कांग्रेस और एनएसयूआई की भव्य बाइक रैली

वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम को सफल बनाने कांग्रेस ने

झोंकी ताकत खुद के खर्च पर लगाए सैकड़ों पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 सितंबर। कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी वोट छोड़ गद्दी छोड़ कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के स्वागत की तैयारी है।  राजनांदगांव में कांग्रस ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

पायलट के ठहरने से लेकर सभा स्थल तक पहुंचने की तैयारी जमीनी स्तर पर दिख रही है। एक ओर जिले के सरहद अंजोरा से लेकर राजनांदगांव शहर को बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया है। वहीं कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने स्वागत के लिए जगह-जगह बैनर और फ्लैक्स लगाए हैं। इधर प्रदेश प्रभारी के स्वागत सत्कार को पुख्ता बनाने के लिए कोई कमी नहीं की गई है।

एक जानकारी के मुताबिक प्रभारी पायलट स्थानीय गुरूद्वारा चौक से सभास्थल जयस्तंभ चौक तक पैदल मार्च करेंगे। वह मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाइन के रास्ते गुडाखू लाइन व जूनीहटरी से होकर सभास्थल जयस्तंभ चौक पहुंचेंगे। इससे पहले पायलट के स्वागत में युवक कांग्रेस  और एनएसयूआई के कार्यकता संयुक्त रूप से बाइक रैली निकालेंगे।

आज बुधवार देर शाम को पायलट का राजनांदगांव में रात्रि विश्राम है। वह देर शाम तक रेवाडीह स्थित एक निजी होटल में ठहरने के लिए पहुंच जाएंगे। उनके दौरे के मद्देनजर कांग्रेस ने तैयारी पूरी कर ली है। बताया जा रहा है कि  पायलट सभा स्थल में पहुंचने से पूर्व स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक भी कर सकते हैं। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री मो. अकबर, गिरीश देवांगन समेत अन्य प्रदेश के प्रमुख कांग्रेसी नेता उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है। बहरहाल कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम  पर विपक्षी दल भाजपा की भी नजरें हैं।


अन्य पोस्ट