राजनांदगांव
एसपी ने की नई पोस्टिंग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 सितंबर। जिले में पदस्थ दर्जनभर निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारियों को पीएचक्यू ने अन्यत्र जिलों में पदस्थ किया है। पुलिस हेडक्वार्टर ने तीन साल से अधिक पदस्थापना की नीति का पालन करते हुए इस आशय के आदेश जारी किए। इधर पीएचक्यू से फरमान जारी होने के फौरन बाद एसपी मोहित गर्ग ने नए सिरे से थानेदारों की तैनाती के आदेश जारी किए हैं।
बताया जा रहा है कि गृहमंत्री विजय शर्मा एवं डीजीपी अरूण देव गौतम के समक्ष राजनांदगांव समेत कुछ अन्य प्रमुख जिलों में निर्धारित थानों के अनुपात में निरीक्षकों की ज्यादा संख्या में पदस्थापना की जानकारी सामने आई थी। राजनांदगांव जिले में थानों से अधिक निरीक्षक पदस्थ थे। जबकि पड़ोसी जिले दुर्ग में थानों की संख्या के अनुरूप निरीक्षक कार्यरत थे। ऐसे में निरीक्षकों को तीन साल से अधिक पदस्थापना का हवाला देकर दूसरे जिलों में स्थानांतरित कर दिया गया। राजनंादगांव जिले के पुलिस लाईन में कई निरीक्षक समय काट रहे थे। उन निरीक्षकों को अब थाने में पदस्थ किया गया है। जबकि थानों में कार्यरत निरीक्षकों को दुर्ग, सरगुजा, बालोद समेत अन्य जिलों में भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चमराराम चंद्रा को राजनांदगांव से सरगुजा, जितेन्द्र कुमार वर्मा को दुर्ग, अजय कुमार खेस को सरगुजा, संतोष कुमार भुआर्य को बालोद, बसंत कुमार बघेल को दुर्ग, रामेन्द्र कुमार सिंह को दुर्ग, मनीष ध्रुर्वे को मनेन्द्रगढ़-चिरमरी-भरतपुर, ओमप्रकाश धुव को राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी, उमेश कुमार बघेल को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना रायपुर, राकेश कुमार मन्नाडे व संतोष कुमार ठाकुर को अअवि पुलिस मुख्यालय छग नवा रायपुर, रामकिशन मरकाम को धमतरी भेजा गया है।
नंदकिशोर कोतवाली और पाटले को डोंगरगांव का जिम्मा
पीएचक्यू के आदेश के बाद मौजूदा निरीक्षकों के तबादले के चलते रिक्त थाना प्रभारी के पद पर एसपी मोहित गर्ग ने अहम नियुक्तियां की है। नई नियुक्ति में एसपी के रीडर नंदकिशोर गौतम को कोतवाली का प्रभार सौंपा गया है। जबकि चिचोला चौकी प्रभारी कृष्णा लाल पाटले को डोंगरगांव थाना की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह रमेश पटेल को रक्षित केंद्र राजनांदगांव से छुरिया, ढाल सिंह साहू को प्रभारी विधि शाखा राजनांदगांव से थाना प्रभारी बागनदी, कौशलेश देवांगन को रक्षित केंद्र राजनांदगांव से थाना प्रभारी गैंदाटोला, योगेश कुमार पटेल को थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी चिचोला, संतोष कुमार जायसवाल को चौकी प्रभारी जोब से चौकी प्रभारी मोहारा, नवरतन कश्यप को यातायात से प्रभारी यातायात, लक्ष्मण भगत को रक्षित केंद्र राजनांदगांव से थाना प्रभारी अ.जा.क., विपिन किशोर कुजूर को रक्षित केंद्र राजनंादगांव से प्रभारी कंट्रोल रूम/डायल 112, मिलन सिंह को प्रभारी डीआरजी से थाना कोतवाली एवं सतऊराम नेताम को थाना बागनदी से चौकी प्रभारी जोब की जिम्मेदारी दी गई है।


