राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 सितंबर। शहर दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में शहर कांग्रेस संगठन प्रभारी बृजेश शर्मा एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा के मार्गदर्शन पर कांग्रेस के बड़े कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी वोट चोर गद्दी छोड़ जनसभा एवं वोटर न्याय यात्रा में समस्त कांग्रेसजन बढ़-चढक़र भाग लेंगे। यह जनसभा शहर के स्तंभ चौक पर आयोजित होगी। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता आम जनता को संबोधित करेंगे। दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मंडल एवं सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।
ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने कहा कि यह आंदोलन लोकतंत्र की रक्षा और मतदाताओं के सम्मान के लिए है। जिसमें शहर का हर कार्यकर्ता अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएगा। बैठक में डॉ. राकेश कुमार, जितेन्द्र शर्मा, अवधेश प्रजापति, राजेश चौहान, संदीप सोनी, करीम मेमन, अनिल ठाकुर, मोहसिन कुरैशी, हर्ष खोबरागड़े, साबिर जिंद्रान, रूपेश साहू, खिलेश बंजारे, हनीफ मेमन, दीपेश श्रीवास, रहीम मेमन, अजहर रजवी, सतीश, अरशद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।


