राजनांदगांव

स्टॉम्प वेंडरों ने काम बंद कर दर्ज कराया विरोध
16-Sep-2025 4:31 PM
स्टॉम्प वेंडरों ने काम बंद कर दर्ज कराया विरोध

रिहाई के समर्थन में दस्तावेज लेखकों व वेंडरों ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

राजनांदगांव, 16 सितंबर। दस्तावेज लेखक की गिरफ्तारी के विरोध में राजनांदगांव के समस्त दस्तावेज लेखकों और स्टाम्प वेंडरों ने काम बंद कर अपना विरोध दर्ज कराया। साथ ही रिहाई के समर्थन में दस्तावेज लेखकों व वेंडरों ने राजनांदगांव के जिला पंजीयक को ज्ञापन सौंपा।

 दस्तावेज लेखकगण एवं स्टाम्प वेंडरों ने मंगलवार को ज्ञापन सौंपते मांग करते कहा कि उसके साथी दस्तावेज लेखक महेन्द्र सिंह ठाकुर को थाना सरकंडा बिलासपुर द्वारा 27 वर्ष पूर्व तैयार कर संबंधित पक्षकार को दिए गए दस्तावेज के संबंध में बेवजह बिना सूचना दिए एवं बिना बयान दर्ज किए सीधे एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। जिसकी निष्पक्ष जांच किए बिना कार्रवाई किया गया है। जिसके विरोध में रिहाई के समर्थन में उन्होंने संयुक्त रूप से 16 सितंबर को एक दिन का काम बंद किया।

तहसील और पंजीयन कार्यालय के कामकाज प्रभावित

दस्तावेज लेखक की गिरफ्तारी के विरोध में दस्तावेज लेखकगण एवं स्टाम्प वेंडरों ने मंगलवार को  जहां काम बंद कर विरोध जताया। इससे तहसील और पंजीयन कार्यालय का कामकाज आज पूरी तरह से प्रभावित रहा।  ऐसे में दोनों कार्यालयों में अपने कामकाज को लेकर पहुंचने वाले लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा। दस्तावेज लेखकगण एवं स्टाम्प वेंडरों के काम बंद होने से दस्तावेज संबंधी कार्य पूरी तरह से बंद रहे। ऐसे में उक्त कार्यालयों में पहुंचने वाले लोगों को दस्तावेज संबंधी कार्यों को लेकर परेशान होना पड़ा।


अन्य पोस्ट