राजनांदगांव
प्रदेश प्रभारी की सभा में भीड़ जुटाने विधायकों व पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 सितंबर। वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर राजनांदगांव जिले के सांगठनिक नेताओं व विधायकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक बैठक में रणनीति तैयार की है। विधायकों और पदाधिकारियों को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है।
कार्यक्रम को लेकर लगातार कांग्रेस नेता बैठकें कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में आगामी 18 सितंबर को कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके लिए कांग्रेस के नेता जमीनी स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। इसी सिलसिले में आज सर्किट हाउस में हुई बैठक में पायलट के स्वागत से लेकर सभा स्थल की तैयारी के संबंध में चर्चा हुई। प्रदेश प्रभारी पायलट 17 सितंबर को देर शाम तक राजनंादगांव पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के अगले दिन 18 सितंबर को सभा और रैली होगी। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा सरकार पर वोट चोरी करने का आरोप लगाया है। छत्तीसगढ़ में लगातार कांग्रेस भाजपा को घेरने के लिए सडक़ लड़ाई लड़ रही है।
इस बीच आज स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित बैठक गिरीश देवांगन, धनेश पाटिला, भोलाराम साहू, इंद्रशाह मंडावी, शाहिद भाई, भागवत साहू, कुलबीर सिंह छाबड़ा, संतोष पिल्ले, जितेन्द्र मुदलियार, हेमा देशमुख, आफताब आलम, मेहुल मारू, सूर्यकांत जैन, आसिफ अली, अमित चंद्रवंशी, झम्मन देवांगन, कमलजीत सिंह पिंटू, प्रवीण मेश्राम, शारदा तिवारी, रवि साहू, नीरज कन्नौजे, पदम कोठारी, नरेश शर्मा, रवि साहू समेत अन्य कांग्रेसी नेता शामिल थे।


