राजनांदगांव

एडवांस थेरेपी जांच से पता चलता है अंदरूनी बीमारियां - नेहा
15-Sep-2025 10:47 PM
एडवांस थेरेपी जांच से पता चलता है अंदरूनी बीमारियां - नेहा

 थेरेपी लेने उमड़े लोग, सेनेटरी पेड की उपयोगिता से परिचित हुई महिलाएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 सितंबर। हिन्दी दिवस के अवसर समाजसेवी महिलाओं का संगठन कस्तूरबा महिला मंडल द्वारा  स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं का सम्मान सहित नि:शुल्क एडवांस डिवाइस एक्यूप्रेशर चिकित्सा थेरेपी का आयोजन किया गया।
कस्तूरबा भवन में 14 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में दुर्ग की लोकपाल नेहा गुप्ता व समाजसेवी सुशील कोठारी शामिल हुए। उन्होंने हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं देते कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है, इसका अधिकाधिक रूप में उपयोग किया जाना चाहिए। वहीं लोकपाल नेहा गुप्ता ने कहा कि एडवांस चिकित्सा थेरेपी से शरीर के अंदरूनी बीमारियों का पता चल जाता है। इसके बाद उसका उपचार किए जाने में सहुलियत होती है।
इस अवसर पर  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविधालय की संरक्षिका पुष्पा बहन, प्रभा बहन, कस्तूरबा महिला मंडल की संरक्षिका सरस्वती माहेश्वरी, शारदा तिवारी, अध्यक्ष अलका जानी की उपस्थिति में  अतिथियों द्वारा कस्तूरबा स्कूल के प्राचार्य प्रवीण गुप्ता, ज्योति श्रीवास्तव, तनुजा महिलांगे, उमा सिन्हा, कोमल  वासनिक, संगीता यादव, नसरीन अख्तर, नम्रता साहू, स्वाति डुमरे, हेमवती गुप्ता, सपना आदि शिक्षकों का सम्मान किया गया।
कस्तूरबा महिला मंडल द्वारा कस्तूरबा भवन में रविवार को आयोजित नि:शुल्क एडवांस एक्यूप्रेशर चिकित्सा थेरेपी के पहले बड़ी संख्या में महिलाओं को उक्त चिकित्सा थेरेपी विशेषज्ञ डॉ. अनिल श्रीवास्तव द्वारा बाजार में मिलने वाले सेनेटरी पेड की उपयोगिता और इससे आगे चलकर उत्पन्न होने वाली परेशानियों के संबंध में डेमो के माध्यम से दिखाया गया। साथ ही बताया गया कि महिलाओं द्वारा ट्रेडिशनल उपयोग किए जाने वाले घरेलू पेड इससे कहीं ज्यादा अच्छा है। बाजार में मिलने वाली सेनेटरी पेड में प्लास्टिक व कागज की लुगदी सहित केमिकल का उपयोग होने के कारण महिलाओं के नाजुक व संवेदनशील अंग के लिए उन्होंने अनुपयुक्त बताया और कहा कि गंभीर बीमारियों से बचने सर्वाधिक रूप से सुरक्षित सेनेटरी पेड का उपयोग किया जाना चाहिए।
डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने लगभग 50 से अधिक मरीजों की जापान निर्मित उक्त एडवांस एक्यूप्रेशर मशीन से जांच कर मरीजों के शरीर के सुचारू रक्त संचरण के लिए ब्लड सर्कुलेशन मसाज मशीन में कुछ देर खड़ा कर उन्हें शारीरिक व्याधि से राहत पहुंचाई।
इस अवसर पर साधना तिवारी, आशा गुप्ता, शोभा चोपड़ा, अनीता जैन, अर्चना दास, उमा रुंगटा, उषा गुप्ता, उमा खंडेलवाल, जनकबाई गुप्ता, मुरलीधर सोमानी, सीताराम वैष्णव सहित बड़ी संख्या में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ लेने वाले लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट