राजनांदगांव

थिंक एस इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुआ सृजन सामाजिक संस्था
09-Sep-2025 10:15 PM
थिंक एस इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुआ सृजन सामाजिक संस्था

राजनांदगांव, 9 सितंबर। अलायंस फॉर बिहेवियर चेंज छत्तीसगढ़ और सर्वहितम के संयुक्त तत्वावधान में एनआईटी रायपुर के सह आतिथ्य में छत्तीसगढ़ का पहला सीएसआर एक्सीलेंस अवॉर्ड थिंक-सो इम्पैक्ट अवॉर्ड का सफल आयोजन कान्फ्रेंस हॉल न्यू सर्किट हाउस सिविल लाइन रायपुर में किया गया। जिसमें सृजन सामाजिक संस्था राजनांदगांव को ईयर ऑफ द एनजीओ से सम्मानित किया गया। सृजन सामाजिक संस्था के संचालक शरद श्रीवास्तव ने यह सम्मान ग्रहण किया। संस्था विगत 25 वर्षों से सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन संचार के माध्यम से विभिन्न विषयों विशेषकर स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, स्वच्छता एवं बाल अधिकार जैसे मुद्दों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। यह आयोजन राज्यभर में स्थायी बदलाव ला रही कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) की पहलों को पहचान देने, प्रोत्साहित करने और बेहतर परियोजनाओं को मॉडल बनाने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सीएसआईडीएस के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा, यूनिसेफ से अभिषेक सिंह, उरला इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग एवं जिला ट्रेड एवं इंडस्ट्री सेंटर के जनरल मैनेजर हेमेश देवांगन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट