राजनांदगांव

जीएसटी में सुधार, मोदी सरकार ने किया कई समस्याओं का निदान - मधुसूदन
09-Sep-2025 10:09 PM
जीएसटी में सुधार, मोदी सरकार ने किया कई समस्याओं का निदान - मधुसूदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर।
वैश्विक बाजार में मची उथल-पुथल एवं अमेरिका द्वारा भारत पर भारी भरकम व्यापार टैरिफ  लगाए जाने के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती एवं स्थिरता प्रदान करते मोदी सरकार द्वारा जीएसटी में सुधार के एक अहम् फैसले से कई समस्याओं का निदान करने में सफलता प्राप्त की है, जिसे महापौर मधुसूदन यादव ने सराहनीय एवं स्वागतयोग्य बताया है ।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार द्वारा भारत देश पर 50 प्रतिशत टैक्स ठोकने के बावजूद भी भारत देश का जीडीपी बढऩे से विश्व के अर्थशास्त्री चकित हैं। भारत का यह कदम वैश्विक बाजार को संदेश देता है कि मोदी सरकार औद्योगिक और आर्थिक क्षेत्र में पूरी तरह से आत्मनिर्भरता की ओर दृढ़ता से बढ़ रही है। जीएसटी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार जीएसटी के दरों में बदलाव 22 सितंबर से देशभर में लागू करने के आदेश दिए गए हैं। जिससे जीवनरक्षक दवाओं, दैनिक उपयोग के कई सामान एवं संतुलित भोजन की थाली में प्रयुक्त खाद्य पदार्थ पर से टैक्स पूरी तरह हटा दिया गया है।

वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य की दृष्टि से नुकसानदायक और भोग विलासिता एवं नशे में प्रयुक्त उत्पादों पर 40 फीसदी का नया टैक्स स्लैब लगाया गया है, जो इस बात का साफ संदेश देता है कि भारत सरकार न सिर्फ जनता को राहत प्रदान करना चाहती है, बल्कि इसके अलावा गंभीर स्वास्थ्यगत दुष्परिणाम देने वाले उत्पादों की खपत को हतोत्साहित भी करना चाहती है। साथ ही इन पदार्थों के विक्रय से राजस्व में वृद्धि के उपाय भी किए गए हैं । महापौर मधुसूदन ने जीएसटी की दरों में सुधार के इस लोकहितकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है।


अन्य पोस्ट