राजनांदगांव

एक दिनी जागरूकता कार्यक्रम
09-Sep-2025 9:30 PM
एक दिनी जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर। एनआईईपीआईडी सिकंदराबाद के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत सीआरसी राजनांदगांव में सोमवार को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस एवं विश्व ड्युचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी दिवस पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. योगेश सोनी, डॉ. रोमा माखिजा, डॉ. पुखराज बाफना एवं निदेशक सीआरसी राजनांदगांव  स्मिता महोबिया उपस्थित थे। मुख्य अतिथियों ने ड्युचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के लक्षण एवं प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही ड्युचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के प्रारंभिक पहचान, चिकित्सीय एवं सामुदायिक सहयोग के महत्व के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन के बाद परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर फिजियोथेपिस्ट,   सीआरसी राजनांदगांव डॉ. पूजा साहू, प्रोस्थेटिस्ट एवं ऑर्थोटिस्ट चुनमुन मोहंती एवं मुक्त साहू उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट