राजनांदगांव

एक माह में रिकॉर्ड 50 स्थाई वारंट तामील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में स्थाई वारंटी तामिली का विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने अगस्त माह 2025 में रिकार्ड 50 स्थाई वारंट तामील की। पुलिस ने 20 साल से फरार नक्सल प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर स्थाई वारंट तामील की। बताया गया कि विशेष टीम गठित कर राज्य एवं राज्य के बाहर तामिली के लिए दबिश दी गई। वहीं स्थाई वारंट तामिली में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किए जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य एवं मोहला-मानपुर एसपी वायपी सिंह के निर्देशन में जिला स्तर पर फरार आरोपियों के विरूद्ध माननीय न्यायालयों से गिरफ्तारी हेतु जारी स्थायी वारंट के वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए जिला स्तर पर 01 से 31 अगस्त तक स्थाई वारंट तामिली विशेष अभियान चलाया गया। थाना प्रभारियों एवं थाना स्टॉफ का विशेष टीम गठित कर प्रदेश से बाहर निवासरत वारंटियों को गिरफ्तार करने पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव से दीगर राज्य टीम भेजने का अनुमति लेकर प्रदेश के बाहर टीम भेजकर दबिश दी गई।
विशेष अभियान के तहत माह अगस्त 2025 में जिला निर्माण पश्चात एक माह में रिकार्ड कुल 50 स्थाई गिरफ्तारी वारंट तामील की गई। जिसमें 20 साल से फरार नक्सल प्रकरण के आरोपी का स्थायी वारंट तामील कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने में सफलता मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार 13 अगस्त 2025 को थाना मदनवाड़ा के बंडा पहाड के पास पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सली विजय रेडडी एवं लोकेश सलामे का भी स्थाई वारंट लंबित था, जिसे न्यायालय मूलत: वापस कर तामील किया गया। स्थाई वारंट तामिली अभियान में थाना मानपुर, अंबागढ़, चौकी, खडग़ांव, औंधी, कोहका एवं मदनवाड़ा के थाना प्रभारी एवं स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।