राजनांदगांव

सीनियर सेकंडरी स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस
08-Sep-2025 4:36 PM
 सीनियर सेकंडरी स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर।
डॉ. जेबी सिंह मेमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल राजनांदगांव में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग प्रस्तुतियां दी। जिनमें गीत, कविता और रोल प्ले शामिल थे। शिक्षकों ने भी बच्चों के आग्रह पर सामूहिक गीत, एकल  गीत, नृत्य  प्रस्तुत किया और हर्षोल्लास का माहौल बना दिया ।
इस अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को विशेष रूप से याद किया गया। जिनके जन्मदिवस 5 सितम्बर को ही पूरे भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। विद्यार्थियों ने उनके आदर्श जीवन और शिक्षा के प्रति समर्पण से प्रेरणा ली। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी मंच पर नृत्य और गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के पथ प्रदर्शक होते हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. राधाकृष्णन एक महान शिक्षक, दार्शनिक और भारत के राष्ट्रपति रहे। उनका जीवन हमें सिखाता है कि शिक्षा ही व्यक्ति को सच्चा नागरिक बनाती है। समारोह का समापन शिक्षकों को सम्मान पत्र और उपहार प्रदान कर किया गया। विद्यालय में खुशी और कृतज्ञता का वातावरण छाया रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासक संजय बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, अकैडमी डायरेक्टर अभिषेक खंडेलवाल, प्रिंसिपल एकता खंडेलवाल,  मनीषा, इला ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट