राजनांदगांव

रमन की गंभीरता से नांदगांव की ही हालत गंभीर - रूपेश
08-Sep-2025 2:35 PM
रमन की गंभीरता से नांदगांव की ही हालत गंभीर - रूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 सितंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने सिटी स्कैन मशीन भ्रष्टाचार के मामले पर पूछे गए प्रश्न में पत्रकारों से डॉ. रमन सिंह का यह कहना कि कांग्रेस की बातों को गंभीरता से मत लिया करो, उड़ा दिया करो, पर पलटवार करते कहा कि डॉ. रमन सिंह स्वयं यदि गंभीर होते तो मेडिकल कॉलेज निर्माण के समय टाउन प्लानिंग और मेडिकल कॉलेज नियमावली के विपरीत अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए टेढ़े-मेढ़े सडक़ का निर्माण नहीं होता।  डॉ. सिंह गंभीर होते तो आधे-अधूरे मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण नहीं करते। जिसके चलते कोरोना के समय ऑक्सीजन पाईप लाइन को नया नहीं लगाना पड़ता। डॉ. सिंह गंभीर होते तो टाऊन प्लानिंग एवं मेडिकल कॉलेज नियमावली के विपरीत अपने चहेतों को लाभ दिलाने टेड़ी-मेडी सडक़ नहीं बनवाते। डॉ. सिंह गंभीर होते तो जिले में भिलाई स्टील प्लांट से बड़ा उद्योग लग जाता। वह अगर गंभीर होते तो उनके निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा का नेता अवैध रेत खनन कर ग्रामीणों पर गोली चलाने का संगठित अपराध का दुस्साहस नहीं करते। डॉ. सिंह गंभीर होते तो एथलेटिक ट्रैक की राशि आने के बाद भी स्थल चयन न कर पाने की बेबसी सामने नहीं आती और तो और भदोरिया मेडिकल कॉलेज तक सर्विस रोड  निर्माण की नौबत ही नहीं आती।


अन्य पोस्ट