राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर। युगांतर पब्लिक स्कूल में कक्षा 6वीं और 12वीं के हॉस्टलर विद्याथियों तथा शिक्षकों के लिए मेमोरी स्किल्स पर एक प्रभावशाली त्रि-दिवसीय कार्यशाला का समापन विद्यालय के चेयरमैन अजय सिंगी की उपस्थिति में हुआ। इस कार्यशाला को एक्सपर्ट मेमोरी ट्रेनर मोक्ष जैन नेल्लोर आंध्रप्रदेश द्वारा विगत 5 सितंबर से संचालित किया जा रहा था।
कार्यशाला में विद्यार्थियों के लिए इंटरैक्टिव और ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित हुआ। जिसमें मोक्ष जैन ने विद्यार्थियों को बताया कि मेमोरी स्किल्स को विकसित करने विषय में नियमित फोकस करने तथा लांग टर्म लर्निंग प्रोसेस से गुजरने की आवश्यकता होती है। उन्होंने मेमोरी स्किल्स को विकसित करने सिंपल टेकनिक्स बताई। उन्होंने विद्यार्थियों से विविध प्रेक्टिकल भी कराए। उन्होंने विद्यार्थियों को संख्याओं को याद करने के तरीके बताए। उन्होंने अंग्रेजी के कठिन से कठिन शब्दों को स्टोरी गढक़र याद करने की टेकनिक्स भी बताई। उन्होंने विद्यार्थियों को स्टोरी मेकिंग के रूल्स भी बताए। उन्होंने इम्पासिबल, फनी, कलरफुल, साइज बिग-स्माल, चैन आर्डर, फ्लो, परफेक्ट पिक्चर जैसे शब्दों को स्टोरी मेकिंग के प्रमुख तत्वों के रूप में शामिल किया।
उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी मेमोरी को प्रभावी रूप से विकसित करने अपनी क्रिएटिव स्किल्स और अपने इंटरेस्ट को बरकरार रखने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि मेमोरी स्किल्स को विकसित करने की जो टेकनिक्स है, उसका रिवजन नियमित व्यावहारिक धरातल पर होना चाहिए। उन्होंने दो प्रकार के वड्र्स का जिक्र किया। पहले प्रकार के पिक्चर वड्र्स को याद करने में ज्यादा कठिनाई नहीं होती और दूसरे प्रकार के अबस्ट्रेक्ट वड्र्स को याद करने में कठिनाई होती है। इसके लिए वड्र्स को दो भागों में अलग करके कॉम्बिनेशन का निर्माण करना चाहिए। वड्र्स के बिहेवियर में समानता होनी चाहिए, तभी हम उन्हें अपने इमोशंस से जोडक़र आसानी से याद कर सकते हैं। उन्होंने वड्र्स कॉम्बिनेशन के निर्माण के समय एबव और बिलो जैसे वड्र्स से बचने की सलाह दी।
कार्यशाला के उपरांत विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अपने भ्रम का निवारण भी किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन हेड ब्वॉय आदित्य सिंघानिया ने किया।