राजनांदगांव

झांकियों का सम्मान करेगा मंदिर ट्रस्ट
05-Sep-2025 4:58 PM
झांकियों का सम्मान करेगा मंदिर ट्रस्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 सितंबर।
संस्कारधानी की शानदार गौरवशाली परंपरा श्री गणेश पर्व को राजनांदगाव के सबसे बड़े महोत्सव के रूप में मनाने की रही है । प्रथम पूज्य श्रीगणेश की नगर की मूर्तियां, स्थल झांकी, विर्सजन झांकी प्रदेश में ही नहीं संपूर्ण देश में अपनी एक अलग अग्रणी स्थान व पहचान रखती है। नगर की इसी गौरवशाली श्री गणेश पर्व में अपनी सहभागिता निभाने श्री बागेरश्वर धाम मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा विसर्जन झांकियों का स्वागत, सम्मान किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के सेवक पंकज गुप्ता व सूरज गुप्ता ने बताया गया कि  बागेश्वर धाम मंदिर के शिव भक्तों द्वारा विर्सजन झांकियों में नगर के सभी कोनो के नगरवासियों की सहभागिता निभाने व इसे महोत्सव का स्वरुप देने की कड़ी में विर्सजन झाांकियों, भगवान श्रीगणेश का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा तथा श्री बागेश्वर धाम मंदिर के सेवक संरक्षक सोहन लाल गुप्ता, डॉ. डीसी जैन, कैलाश चंद गुप्ता, गणेश गुप्ता, राकेश ठाकुर, भावेश अग्रवाल,  विजय गुप्ता,  राजेश शर्मा, सौरभ खंडेलवाल, मयंक शर्मा, सौरभ गुप्ता, अजय गुप्ता, राज गुप्ता, विकास गुप्ता, महेश शर्मा, विनय साहू, दिनेश अग्रवाल व मंदिर से जुड़े अन्य धर्म सेवियो द्वारा झंकियों को प्रतीक चिन्ह देकर विर्सजन झांकियों का सम्मान किया जाएगा।
उक्त स्वागत व सम्मान गंज लाइन स्थित श्री बागेश्वर धाम मंदिर ट्रस्ट के स्वागत मंच से किया जाएगा।


अन्य पोस्ट