राजनांदगांव

युवती ने लगाई फांसी, कारण अज्ञात
13-Jun-2025 4:29 PM
युवती ने लगाई फांसी, कारण अज्ञात

राजनांदगांव, 13 जून। शहर के शांतिनगर क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। युवती के फांसी के फंदे में लटकने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। युवती के आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र के शांतिनगर इलाके के वार्ड नं. 10 की रहने वाली एक युवती ने शुक्रवार सुबह अपने ही घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। उक्त युवती के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। इधर शांतिनगर इलाके में युवती के फांसी में झूलने की घटना से सनसनी फैल गई है।


अन्य पोस्ट