राजनांदगांव
शिक्षक विशाल ने म्यूजिक कंपोज करने का बनाया रिकार्ड
12-Jun-2025 6:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 12 जून। युगांतर पब्लिक स्कूल के संगीत शिक्षक टी. विशाल ने एक सप्ताह में 76 गाने कंपोज करने का विश्व रिकार्ड बनाया। उन्हें लंदन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड ने सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया है।
उन्हें विद्यालय के वाइस चेयरमैन अखराज कोटडिया, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, नरेंद्र कोटडिया, प्राचार्य मधुसूदन नायर, पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह और शिक्षकों की उपस्थिति में सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टी. विशाल ने कहा कि यह युगांतर के सभी स्टॉफ का सम्मान है। एक सप्ताह में प्राप्त यह उपलब्धि अनायास ही आप सभी की शुभाशीष से प्राप्त हुई है। उन्होंने शुभाशीष प्रदान करने प्राचार्य, प्रबंध समिति एवं शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


