राजनांदगांव

राजनांदगांव, 11 जून। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले ने भाजपा सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में चलाए जा रहे युक्तियुक्तकरण को भविष्य निर्माता शिक्षकों के हाथ काटने वाला निंदनीय प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि इस शिक्षा विरोधी कदम से प्रदेश के 45 हजार शिक्षकों के पेट में लात पड़ जाएगा।
कम दर्ज संख्या के नाम पर स्कूले बंद हो जाएगी। इससे स्कूल में काम करने वाले मृत्यु से लेकर बच्चों को मध्याह्न भोजन खिलाने वाले रसोईए कहीं के नहीं रहेंगे।
श्री पिल्ले ने बताया कि भाजपा की यह सरकार यह काम पहली बार नहीं कर रही, पूर्व में डॉ. रमन सिंह के समय भी यही हुआ है। भाजपाइयों से यह पूछा कि आखिर शिक्षकों के साथ ऐसा अन्याय क्यों? उस समय भी साढ़े तीन हजार स्कूलें व 12 हजार शिक्षकों के शिक्षकों पद को समाप्त कर दिया गया था। अब पुन: उसी ढर्रे पर विष्णुदेव साय की सरकार चलते शिक्षकों, रसोइए, स्व. सहायता समूह की बहने, चपरासी, चौकीदार आदि के पेट में लात मारने तुली हुई है। श्री पिल्ले ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शिक्षकों पर हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके विरोध के लिए जमीन पर उतरकर प्रभावित शिक्षकों को लामबंद करते सरकार के ईंट से ईंट बजाने का काम करेगी।