राजनांदगांव

नवीन स्थानांतरण नीति व धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर चर्चा
10-Jun-2025 4:08 PM
नवीन स्थानांतरण नीति व धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर चर्चा

 एमएमसी जिले की प्रभारी कलेक्टर ने ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 जून। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के प्रभारी कलेक्टर भारती चंद्राकर ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने नवीन स्थानांतरण नीति एवं आगामी धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के संबंध में विस्तार से चर्चा की।

प्रभारी कलेक्टर ने नवीन ट्रांसफर नीति को लेकर प्राप्त दिशा-निर्देशों की जानकारी देते अधिकारियों को इसे गंभीरता से अमल में लाने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नीति के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार का उल्लंघन न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। सभी अधिकारी नियमों के अनुरूप कार्रवाई करें और पूर्ण पारदर्शिता रखें। उन्होंने कहा कि ट्रांसफर नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने प्रत्येक अधिकारी को स्पष्ट कार्ययोजना बनाकर कार्य करना होगा, ताकि प्रशासनिक प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो सके।

इस दौरान आगामी धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के सफल संचालन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजाति समुदाय के लोगों के हितार्थ संचालित कल्याणकारी योजनाओं के संचालन और उन्होंने लाभान्वित करने  कहा गया।

प्रभारी कलेक्टर ने  कहा कि अभियान का उद्देश्य जनजाति क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देना और स्थानीय समुदाय की जीवन शैली में सुधार लाना है। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में स्थानीय समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा देना है। जनजाति समुदाय की आवश्यकता को समझते योजना अंतर्गत लाभान्वित करना है। धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान जिले के जनजाति समुदाय के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान का लक्ष्य भारत सरकार के 17 मंत्रालयों द्वारा निर्धारित योजनाओं के क्रियान्वयन और जनजाति समुदाय के लोगों को लाभान्वित किया जाना है। जनजाति समाज के सामाजिक बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाना है।

 

 

स्वास्थ्य शिक्षा आजीविका जैसे महत्वपूर्ण लक्ष्य को उन तक पहुंचाकर उन्हें समाज के मुख्यधारा में जोडऩा है। बैठक में अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट