राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जून। मोहला-मानपुर जिले के ग्राम पंचायत खुर्सीपार के आश्रित गांव मालडोंगरी में सोमवार को बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में एक 13 वर्षीय बालक संदीप नेताम और 14 वर्षीय बालिका सारिका कुंजाम शामिल है। दोनों बच्चे मालडोंगरी गांव के निवासी थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दोनों बच्चे गांव के अन्य बच्चों के साथ खेल रहे थे। अचानक मौसम बदला और तेज बारिश के साथ बिजली कडक़ने लगी। बारिश से बचने के प्रयास में बच्चे इधर-उधर भागने लगे, तभी बिजली गिरने से संदीप और सारिका इसकी चपेट में आ गए। हादसे में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दोनों बच्चों को अं. चौकी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।