राजनांदगांव
पर्यावरण दिवस पर पूर्व सांसद ने किया पौधरोपण
07-Jun-2025 4:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह गुरुवार को अपने तीन दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव की प्रमुख समस्याओं से रूबरू हुए। दो दिनों तक लगातार उन्होंने शहर भ्रमण किया एवं गांव-गांव पहुंचे। तीसरे दिन 5 जून को पर्यावरण दिवस पर पूर्व सांसद श्री सिंह ने पर्यावरण संबंधित सभी कार्यों का जायजा लिया।
इस अवसर पर कृषि उपज मंडी राजनंदगांव एवं स्पीकर हाउस में वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प भी लिया। अभिषेक सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को आव्हान करते कहा कि हम सभी मिलकर हरित भविष्य के लिए वृक्षारोपण को जनआंदोलन बनाएं और पर्यावरण की रक्षा करें, ताकि आगामी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रह सके। इस दौरान कोमल सिंह राजपूत, सुमित भटिया, गोलू गुप्ता, तरुण लहरवानी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


