राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जून। मोहारा रोड़ में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 20 पौवा देशी शराब और बिक्री रकम 300 रुपए जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में बसंतपुर पुलिस द्वारा टीम गठित कर लगातार थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर शराब, जुआ एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। 4 जून को मुखबिर की सूचना से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोहारा रोड राखी बाड़ी के बाजू खाली जगह पर अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर आरोपी दिलीप गुप्ता 42 वर्ष निवासी ग्राम मनकी को अवैध रूप से शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकडक़र आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट की कार्रवाई किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 20 पौवा देशी मंदिर प्लेन शराब कीमती 1600 रुपए एवं शराब बिक्री रकम 300 रुपए को जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी किया जा रहा है।