राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जून। मनगटा वनचेतना क्षेत्र स्थित रिसोर्ट के संचालकों व प्रबंधकों की पुलिस ने बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस ने संचालकों और प्रबंधकों को रिसोर्ट आने-जाने वाले मार्गों में पर्याप्त लाईट, सीसीटीवी कैमरा लगाने, बैकअप 15 दिनों से ज्यादा रखने, आने-जाने वाले लोगों का वैध पहचान पत्र व आधार कार्ड प्राप्त कर रजिस्टर में संधारण करने रात्रि में रिसोर्ट में डीजे नहीं बजाने, नशा का सेवन नहीं करवाने व आगंतुकों की सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात करने समेत अन्य आवश्यक निर्देश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार सोमनी थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन की उपस्थिति में थाना सोमनी में वनचेतना केन्द्र मनगटा के रिसॉर्ट संचालकों व प्रबंधकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वेदा रिसोर्ट, अकाय रिसोर्ट एंड विल्ला, जॉय-बॉय कैफे, रॉक विल्ला, ला-विल्ला, पुल-विल्ला, वन विनोदन रिसोर्ट, चेस्टा, स्काई, चिन्हारी, नौटंकी ढाबा, पिंजरा हाउस, तितोस विल्ला, मिराकल रिसोर्ट, सन्नी-इन्न, वनांचल, ई-6, लोचा वाटिका, डैड्सि विल्ला, फोरेस्ट वाईबस, किंग्स इन्न रिसोर्ट के संचालक व प्रबंधक शामिल हुए थे।
जिन्हें रिसोर्ट आने-जाने वाले रास्तों में पर्याप्त लाईट, सीसीटीवी लगाने व उनके रखरखाव तथा सीसीटीवी कैमरो की बैकअप 15 दिनों से ज्यादा रखने तथा रिसोर्ट में आने-जाने वालो लोगों का वैध पहचान पत्र, आधार कार्ड प्राप्त कर रजिस्टर में संधारण करने, रात्रि में रिसोर्ट में डीजे नहीं बजाने, नशा का सेवन नहीं करवाने व आगंतुकों की सुरक्षा हेतु गार्ड तैनात करने व पुलिस हेल्प लाईन हेतु नोटिस बोर्ड लगाने तथा अनैतिक गतिविधियों की सूचना तत्काल सोमनी पुलिस को दिए जाने हेतु हिदायत दिया गया।


