राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जून। शहर में दोपहिया वाहन के चोरी के मामले की तलाश करते पुलिस ने एक बाइक चोर को पकडक़र कार्रवाई की। वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में दोपहिया वाहनों की चोरी को गंभीरता से लेते एसपी मोहित गर्ग के मार्गदर्शन व एएसपी राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन पर बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा लगातार राजनांदगांव शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में लगे लगभग सभी सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला जा रहा है। साथ ही संदेहियों को चिन्हित कर लगातार नजर रखा जा रहा कि वाहन चोर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के दौरान सूचना प्राप्त हुआ कि चोरी हुए मोटर साइकिल सहित आरोपी टेमनलाल साहू 19 वर्ष निवासी चिलमगोटा बालोद को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से घटना के संबंध में मेमोरंड कथन लेकर पूछताछ किया जो थाना बसंतपुर क्षेत्र में मोटर साइकिल को अपने साथी के साथ चोरी करना स्वीकार करने पर धारा सदर के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया, जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेजा गया। एक अन्य आरोपी की पता तलाश जारी है।