राजनांदगांव

पूर्व सीएम ने भाजपा और केंद्र सरकार पर बोला हल्ला
04-Jun-2025 1:23 PM
पूर्व सीएम ने भाजपा और केंद्र सरकार पर बोला हल्ला

भूपेश डोंगरगढ़ के संविधान बचाओ रैली में हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 जून। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर डोंगरगढ़ पहुंचकर संविधान बचाओ रैली में शामिल हुए। आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सीएम बघेल ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष नवाज खान सहित क्षेत्रीय कांग्रेस विधायकगण शामिल थे।

पूर्व सीएम श्री बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों और आम जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है और केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग विपक्ष को दबाने किया जा रहा है। श्री बघेल ने कहा कि जो संविधान हम सभी को अधिकार देता है, वही आज खतरे में है। न्याय पालिका और निर्वाचन आयोग भी स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर पा रहे हैं। विपक्ष की आवाज संसद और जनपद दोनों स्तरों पर दबाई जा रही है। 

श्री बघेल ने नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते कहा कि मोदी सिर्फ अडानी और अंबानी को बढ़ावा देने में लगे हैं। जबकि आम जनता की आवाज को कुचला जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां भी अब दबाव में काम कर रही है, ऐसे में देश की रक्षा कैसे होगी। उन्होंने कहा कि जनपद में विपक्षी सदस्यों को योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा, ग्राम सभाओं की बात नहीं सुनी जा रही है। हम पूरे राज्य में गांव-गांव जाकर जनता को संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत साल में 12 हजार रुपए देकर भाजपा ने मनरेगा जैसी मजबूत योजना को बंद कर दिया। जिसमें पहले 70 दिन का 36 हजार रुपए का लाभ मिलता था। भाजपा सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है। जमीनी स्तर पर आम जनता की जरूरतों को नजर अंदाज किया जा रहा है।

पूर्व सीएम श्री बघेल ने 9 जून को मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर उनकी नीतियों की समीक्षा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शौचालय बने पर उपयोग नहीं, नल-जल योजना फेल, टोटियों में पानी नहीं, नोटबंदी में काला धन नहीं आया, जीएसटी से व्यापारी और आम जनता परेशान और सरकारी नौकरियां कम, उपक्रम बेचे जा रहे हैं।


अन्य पोस्ट