राजनांदगांव
राजनांदगांव, 3 जून। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए राजनांदगांव पुलिस लगातार रात्रि गश्त कर रही है। गश्त में थाना कोतवाली, लालबाग, बसंतपुर, डोंगरगढ़, घुमका एवं ओपी तुमड़ीबोड़ पुलिस द्वारा रात्रि गश्त कर अपराधों की रोकथाम सहित अपराधियों पर नकेल कसने अभियान चला रही है। गश्त के दौरान देर रात घूमने वाले संदिग्धों से पूछताछ, गली-मोहल्लों व शहर के आउटर कालोनियों के सुनसान एरिया व अड्डेबाजी एरिया में पुलिस पहुंच रही है।
मिली जानकारी के अनुसार एक जून को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशानुसार एएसपी ऑप्स मुकेश ठाकुर एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर शहर के गली-मोहल्लों, चौक-चौराहों व कालोनियों में पेट्रोलिंग करने निर्देश दिया गया था।
रात्रि में आपराधिक गतिविधि एवं अपराध की संभावनाओं को देखते अपराधों पर अंकुश लगाने थाना कोतवाली, लालबाग, बसंतपुर, डोंगरगढ़, घुमका एवं ओपी तुमड़ीबोड़ पुलिस द्वारा पुलिस गश्त के दौरान चार पहिया वाहन एवं मोटर साइकिल से घूमते आवारागर्दी करते लडक़ों व असामाजिक तत्वों को रोककर पूछताछ एवं तलाशी ली गई। अनावश्यक घूमने वाले मनचलों को रात्रि में घर पर रहने की समझाईश दी गई।
शहरी थाना के अलावा थाना घुमका, सोमनी, तुमडीबोड़ पुलिस द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि गश्त किया गया तथा देर रात घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की रोक-टोक कर गहन पूछताछ की गई।


