राजनांदगांव

महापौर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जून। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग राजनांदगांव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मोमेंट को आगे बढ़ाने संडेय ऑन साइकिल का 25वां संस्करण को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर सुबह 7 बजे खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनंादगांव में तिरंगा साइकिल रैली का आयोजन महापौर मधुसूदन यादव के मुख्य आतिथ्य एवं छग हॉकी अध्यक्ष फिरोज अंसारी तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक ए. एक्का के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। महापौर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम से प्रारंभ होकर गौरवपथ होते हुए आंबेडकर चौक से वापस अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम परिसर में समाप्त हुई। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजनों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और अपने आपको फिट रखना है। सरकार के इस आयोजन का उद्देश्य आमजनों को स्वस्थ रखने के लिए प्रेरित करना है। श्री यादव ने कहा कि हम सभी को अपने दैनिक जीवन मे सुबह रोज कम से कम 30 मिनट का व्यायाम व साइकलिंग करना ही चाहिए। साथ ही साइकिल को दैनिक जीवन में उपयोग में लाने आह्वान किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने उपस्थितजनों को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में प्रियंका करनजेकर, प्रिंस भाटिया, संध्या ध्रुव, शकील अहमद, पंकज कुरंजेकर, पंकज पांडेय, परमजीत सिंह, प्रियंका, दिव्या, प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र तिवारी एवं आभार फिरोज अंसारी ने किया।