राजनांदगांव

फर्जी दिव्यांग कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग
03-Jun-2025 3:00 PM
फर्जी दिव्यांग कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग

दिव्यांग संघ ने निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 जून। जिला दिव्यांग संघ राजनांदगांव ने मंगलवार को अपने आधा दर्जन मांगों को लेकर महावीर चौक से रैली निकाली। यह रैली महावीर चौक से जिला कार्यालय की ओर रवाना हुई।

संघ ने रैली में अपने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी करते आगे बढ़े। जिसमें दिव्यांगजनों के पेंशन 5 हजार प्रतिमाह पूर्व बीपीएल की बाध्यता समाप्त करने, दिव्यांगजन विशेष भर्ती अभियान चलाकर अतिशीघ्र शासकीय पद निकालनेे, बेरोजगार दिव्यांगों को बिना गारंटर के लोन दिलाने एवं पूर्ण ऋण माफी कराने, 18 वर्ष से ऊपर के दिव्यांग अविवाहित युवती-महिला को महतारी वंदन योजना में शामिल करने, शासकीय दिव्यांगकर्मियों को पदोन्नति में 4 प्रतिशत आरक्षण दिलाने तथा फर्जी दिव्यांग शासकीय कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग शामिल है।


अन्य पोस्ट