राजनांदगांव
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जून। ग्रामीण इलाकों में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। आरोपियों के पास से पुलिस ने देशी व अंग्रेजी शराब व बिक्री रकम जब्त किया। मिली जानकारी के अनुसार जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुंडा-बदमाश और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान कार्रवाई में मुखबीर की सूचना के आधार अलग-अलग जगहों पर रेड कार्रवाई किया गया। 31 मई को ग्राम बोईरडीह में आरोपी सिकंदर पारधी 32 साल निवासी बोईरडीह के कब्जे से 18 पौवा यूनिक देशी मदिरा प्लेन शीलबंद कीमती 1440 रुपए व बिक्री रकम 270 रुपए एवं एक जून को घटनास्थल खैरागढ़-गठुला रोड़ गुड्डू द्विवेदी के निर्माणाधीन मकान के सामने आरोपी लल्लू यादव 55 साल निवासी गठुला के कब्जे से देशी प्लेन शराब व 10 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब व बिक्री रकम 210 रुपए जब्त किया गया। दोनों आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई किया गया।