राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जून। वाद-विवाद करने वाले आरोपियों के विरूद्ध गैंदाटोल पुलिस ने कार्रवाई की। अभियुक्तों को पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश किया।
मिली जानकारी के अनुसार गैंदाटोला थाना में 29 मई को खुर्सीपार निवासी आवेदक भूपेन्द्र पटेल की रिपोर्ट पर अनावेदक पुरानिक नेताम, मंगल सिंह श्याम एवं ईश्वर श्याम सभी निवासी खुर्सीपार के विरूद्ध गैंदाटोला थाना में अपराध क्रमांक 34/2025 धारा 126 (2), 296, 351(2), 115(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। 01 जून को पुन: अनावेदक पुरानिक नेताम एवं मंगल सिंह श्याम द्वारा आवेदक को मेरे विरूद्ध थाना में रिपोर्ट किए हो बोलकर आवेदक के साथ वाद-विवाद करने लगा, जिसे पुलिस द्वारा समझाईश दिए जाने पर भी नहीं माना। जिससे उक्त दोनों अनावेदकों को धारा 170, 126, 135(3) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के अंतर्गत गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विरूद्ध विधिवत कार्रवाई करते माननीय न्यायालय में पेश किया गया।