राजनांदगांव

जंगल से डेढ़ दर्जन जुआरी पकड़ाए
02-Jun-2025 4:38 PM
जंगल से डेढ़ दर्जन जुआरी पकड़ाए

 47 हजार नगद, 17 बाइक और 10 मोबाइल जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जून।
शहर से सटे मनगट्टा-बनबघेरा के जंगल में जुआ खेलने वाले लगभग डेढ़ दर्जन जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जुआरियों के पास एवं फड से नगदी रकम 47 हजार 300 रुपए और 52 पत्ती ताश जब्त किया। इसके अलावा 2 नग की-पैड़ मोबाइल, 8 नग एनराईड मोबाइल, 17 नग दो पहिया वाहन कुल जुमला कीमती 9 लाख 11 हजार 300 रुपए को जब्त किया। उक्त कार्रवाई सोमनी थाना, कोतवाली, चिखली चौकी, पुलिस लाइन और सायबर सेल राजनांदगांव की टीम ने संयुक्त रूप से की।
मिली जानकारी के अनुसार अवैध जुआ, सट्टा के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सोमनी, थाना कोतवाली, चौकी चिखली व पुलिस लाइन राजनांदगांव की संयुक्त टीम गठित कर ग्राम मनगटा-बनबघेरा जंगल में रुपए-पैसों का हार-जीत का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे जुआरियों को रेड कार्रवाई कर घेराबंदी कर पकड़ा गया।

 

जुआरियों में शुभम देवांगन 27 वर्ष निवासी नंदई रोड कुआ राजनांदगांव, रामेश्वर यादव निवासी जमातपारा वार्ड राजनांदगांव, दिनेश यादव 34 वर्ष निवासी गुरूनानक चौक राजनांदगांव, लक्ष्मण साहू  42 साल निवासी पेंड्री वार्ड नं. 20 राजनांदगांव, जयप्रकाश 52 साल निवासी बजरंगपुर नवागांव राजनांदगांव, श्यामु सोनकर 51 साल निवासी सागर नगर राजनांदगांव, गुपेश कुमार निर्मलकर 44 साल निवासी अर्जुन्दा महरापारा बालोद,  सुनील जांगडे  39 साल निवासी स्टेशनपारा 16 खोली  राजनांदगांव, उत्तम भारती 42 साल निवासी कुंआ चौक नंदई राजनांदगांव, मोहम्मद अख्तर 36 साल निवासी छुईखदान टिकरीपारा खैरागढ़ जिला,  ताजु शेख 54 साल निवासी कोहका रूंगटा कॉलेज कुरूद रोड सुपेला भिलाई जिला दुर्ग,  खेमचंद साहू 40 साल निवासी बजरंगपुर नवागंव  राजनांदगांव, अश्वनी कुमार लोधी 2 साल निवासी ग्राम शाखा कोर्राय छुईखदान जिला केसीजी,  सुरेन्द्र साहू  32 साल निवासी चमारराय टोलागांव राजनांदगांव एवं दीपक राजपूत 32 साल निवासी क्लब चौक बसंतपुर राजनांदगांव के फड़ एवं पास से नगदी रकम 47 हजार 300 रुपए, घटनास्थल से 52 पत्ती ताश, 02 नग की-पैड मोबाईल, 8 नग एनरॉइड मोबाईल, 17 नग दो पहिया वाहन कुल जुमला 9 लाख 11 हजार 300 रुपए के जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022  की धारा  3 के तहत कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट