राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जून। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल द्वारा रात्रि गश्त किया जा रहा है। कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, डोंगरगढ़, घुमका एवं ओपी चिखली, तुमड़ीबोड़ पुलिस द्वारा रात्रि गश्त की गई। इधर नगर पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस पार्टी को ब्रिफ कर स्वयं दल-बल के साथ रात्रि गश्त में शामिल हुए। इसके साथ ही गुंडा-बदमाश, निगरानी बदमाश सहित आपराधिक तत्वों को अपराधों से दूर रहने सख्त हिदायत दी। वहीं संदिग्धों के विरूद्ध धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई। रात्रि गश्त में पुलिस गली-मोहल्लों व शहर के आउटर कालोनियों के सूनसान एरिया व अड्डेबाजी एरिया के चप्पे-चप्पे में पहुंच रही है।
मिली जानकारी के अनुसार एक जून को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशानुसार एएसपी आप्स मुकेश ठाकुर, एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर शहर के गली-मोहल्लों, चौक-चौराहों व कालोनियों में पेट्रोलिंग करने के लिए निर्देश दिया गया था।
रात्रि में अपराधिक गतिविधि एवं अपराध के संभावनओं को देखते अपराधों पर अंकुश लगाने नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के शहरी थानों कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, ओपी चिखली तथा एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम द्वारा थाना डोंगरगढ़ पुलिस के जवानों को ब्रीफ कर स्वयं दलबल के साथ रात्रि गश्त में शामिल हुए। गश्त के दौरान पुलिस जवानों द्वारा शहर के गली-मोहल्लों व सभी चौक-चौराहों एवं सुनसान ईलाकों में जाकर संदिग्धों की चेकिंग की गई।
संदिग्ध पाए गए 4 लोगों के विरूद्ध धारा 151 की कार्रवाई की गई। साथ ही गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश की चेकिंग की गई। पुलिस गश्त के दौरान चार पहिया वाहन एवं मोटर साइकिल से घूमते आवारागर्दी करते लडक़ों व असामाजिक तत्वों को रोककर पूछताछ एवं तलाशी ली गई। अनावश्यक घूमने वाले मनचलों को रात्रि में घर पर रहने की समझाईश दी गई। शहरी थाना के अलावा थाना घुमका, सोमनी, तुमडीबोड़ पुलिस द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि गश्त किया गया। पुलिस गश्त से आमजनों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और गुंडा बदमाशों में भय बना रहेगा।


