राजनांदगांव

वाटर पार्क संचालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज
01-Jun-2025 10:03 PM
वाटर पार्क संचालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज

पार्क में बच्चे के डूबने के 20 दिन बाद अपराध कायम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 जून। शहर से सटे एक्वा विलेज वाटर पार्क में एक बालक के डूबकर मौत की घटना  को लेकर पुलिस ने अब संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने लापरवाही बरतने के आधार पर संचालक के विरूद्ध अपराध कायम किया है। घटना बीते महीने 9 मई की है। काफी जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने संचालक को दोषी माना है।

मिली जानकारी के मुताबिक नागपुर रोड स्थित इंदामरा के एक्वा विलेज वाटर पार्क में गुजरे माह 9 मई को महाराष्ट्र आमगांव के रहने वाले अंशुल भांडारकर की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। 13 वर्षीय बालक  अपने परिजनों के साथ वाटर पार्क में नहाने के लिए गया था। इस दौरान वह डूब गया। पानी में डूबने की घटना के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर संचालक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग उठ रही थी।

पुलिस ने संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करने में काफी देरी की। बताया जा रहा है कि पुलिस कार्रवाई में लेटलतीफी से लोगों की नाराजगी बढ़ी थी। ऐसा कहा जा रहा है कि राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने कार्रवाई में काफी देरी की। आखिरकार पुलिस ने संचालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस ने संचालक के नाम को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी। लालबाग थाना प्रभारी राजेश साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि संचालक के विरूद्ध लापरवाही के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। संचालक का नाम अभी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि बीएनएस की धारा 106(ए) लापरवाही के आधार पर कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि मर्ग कायम करने के बाद पूरे मामले की जांच की गई है। गौरतलब है कि  एक्वा विलेज वाटर पार्क में सुरक्षा के तय मानक का पालन नहीं किया जा रहा है। सुरक्षा जैकेट नहीं होने से यह हादसा हुआ।


अन्य पोस्ट