राजनांदगांव

प्रदेश के नर्सिंग महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षा
29-May-2025 5:52 PM
प्रदेश के नर्सिंग महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षा

प्रदेश के नर्सिंग महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा गुरुवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के लिए जिले में चार केंद्र बनाए गए थे। उक्त परीक्षा में शामिल होने से पूर्व परीक्षार्थियों को कड़ी जांच के बाद ही प्रवेश मिला। उक्त परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित हुई। हालांकि परीक्षा के तय समय से एक घंटा पूर्व परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्रों में पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र के साथ मूल पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, पैनकार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस जैसे अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र की जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’ 


अन्य पोस्ट