राजनांदगांव

कौड़ीकसा सब-स्टेशन में नया पावर ट्रांसफार्मर क्रियाशील
29-May-2025 5:09 PM
कौड़ीकसा सब-स्टेशन में नया पावर ट्रांसफार्मर क्रियाशील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मई।
मोहला-मानपुर जिले के ग्राम कौड़ीकसा में विद्यमान 33/11 केव्ही उपकेन्द्र में 3.15 एमव्हीए के अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर को राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक शिरीष सेलट ने ऊर्जीकृत किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता राजनांदगांव वृत्त एस. कंवर, कार्यपालन अभियंता एके रामटेके, एमके साहू, एडी टंडन, सहायक अभियंता आरपी ठाकुर, भरतरी कुर्रे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी
शामिल थे।
 

मोहला संभाग के कार्यपालन अभियंता अनिल रामटेके ने बताया कि कौड़ीकसा उपकेन्द्र में एक करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से स्थापित नए 3.15 एमव्हीए का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से 32 ग्राम कौड़ीकसा, मेटेपार, बिहरीकला, गौलिटोली, घोरदा, तारमटोला, नेतामटोला, कुंवारदल्ली, देववाड़वी, पटेली, कुदुरघोड़ा, डोडके,  चमरूटोला, बगनारा, माहुद मचांदुर, गोर्राटोला, देवरसुर, मुंगेशीटोला, भर्रीटोला, भगवानटोला, निचेकोहडो, अरजकुंड, तुमड़ीकसा, भुरभुसी, बुटाकसा, घावडेटोला, मोहड़, पंडरीतराई,  गोपलिनचुवा, दनगढ़, खुर्सीटिकुल एवं आडेझर के 13445 उपभोक्ताओं को उच्चगुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा।


अन्य पोस्ट