राजनांदगांव

उभरते पॉवर लिफ्टिंग खिलाडिय़ों का एसपी ने किया सम्मान
29-May-2025 4:22 PM
उभरते पॉवर लिफ्टिंग खिलाडिय़ों  का एसपी ने किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 मई। दुर्ग एवं भिलाई में इंडियन पॉवर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता एवं  वेस्टर्न पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अंचल के उभरते पावर लिफ्टर खिलाडिय़ों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते मेडल हासिल किया। इसमें सरिता मंडावी  63 किलोग्राम  वजन समूह में सिल्वर मेडल तथा डेडलिफ्ट  में गोल्ड मेडल, रागिनी साहू 76 किलोग्राम वजन समूह में सिल्वर मेडल, जितेश साहू 66 किलोग्राम  वजन समूह में गोल्ड मेडल तथा डेडलिफ्ट में गोल्ड मेडल, देवांश 93 किलोग्राम वजन समूह में सिल्वर मेडल हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है।   साथ ही आदित्य साहू ने 74 किलोग्राम वजन समूह में बेहतर प्रदर्शन किया ।

 

ज्ञातव्य हो कि जिले के पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं सहयोग से पुलिस विभाग के सहायक सेनानी  राकेश सिंह एवं महिला थाना में पदस्थ अंजू सिंह द्वारा इन सभी खिलाडिय़ों को  इस खेल का प्रशिक्षण दिया जाता है। ज्ञात हो कि राकेश सिंह एवं अंजू सिंह स्वयं भी राष्ट्रीय स्तर के पावरलिफ्टर खिलाड़ी है।  खिलाडिय़ों की इस विशिष्ट उपलब्धि पर राजनांदगांव जिले  के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें उनके उज्जवल भविष्य और खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। साथ ही भविष्य में उनके खेल हेतु हर संभव मदद एवं सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया गया।


अन्य पोस्ट