राजनांदगांव

डोंगरगढ़ के उरईडबरी में समाधान शिविर
28-May-2025 4:19 PM
डोंगरगढ़ के उरईडबरी में समाधान शिविर

राजनांदगांव, 28 मई। डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत उरईडबरी में सोमवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में 13 ग्राम पंचायत अमलीडीह, भोथली, धनडोंगरी, झंडातालाब, कोलिहापुरी (नवा), मक्काटोला, मेंढा, मोतीपुर, पटपर, पिनकापार, रामाटोला, टप्पा एवं उरईडबरी से प्राप्त सभी मांगों के आवेदनों का निराकरण किया गया। जनप्रतिनिधियों शिविर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी का जल स्वच्छता के लिए परीक्षण किट प्रदान किया गया। इसके अलावा राशन कार्ड, व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृति आदेश, जॉबकार्ड एवं श्रमकार्ड भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर बच्चों का अन्नप्रासन्न और गर्भवती माताओं की गोदभराई की गई। जनप्रतिनिधियों ने शिविर के दौरान ही ग्राम पंचायत उरईडबरी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राही नोहर सिंह के नवनिर्मित आवास का रिबन काटकर गृह प्रवेश कराया।

नोहर सिंह को प्रतीकात्मक रूप से आवास की चाबी भी दी गई।
 इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष किरण साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगढ़ लता सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य प्रशांत कोडापे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश गांधी, गिरवर साहू, मनोज कांडे एवं बोधि साहू, एसडीएम डोंगरगढ़ मनोज मरकाम सहित तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत सहित अन्य ग्रामों के सरपंच, पंच, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट