राजनांदगांव

दर्जनभर मवेशियों की तस्करी, दो गिरफ्तार
28-May-2025 3:32 PM
दर्जनभर मवेशियों की  तस्करी, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 मई। मोहला-मानपुर जिले से मवेशी की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्करों से दर्जनभर मवेशी एवं एक पिकअप वाहन को जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार अं. चौकी थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राठौर हमराह स्टाफ  के क्षेत्र में हो रहे ग्रामीणों को पशुओं को कत्लखाना ले जाने वाले तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर ग्रामीणों को इस संबंध में जागरूक किया गया था।  जिसके तहत अपना ढाबा के पास ग्राम हाथीकन्हार मेन रोड में हमराह स्टाफ  के कार्रवाई करते मवेशियों को कत्लखाना महाराष्ट्र की ओर ले जाते 12 नग गाय, बैल एवं बछड़ा एवं बछिया को आरोपियों द्वारा पिकअप वाहन में भरकर महाराष्ट्र कत्लखाना की ओर ले जा रहे थे, जिसे रंगे हाथ पकडक़र 12 नग मवेशियों के साथ आरोपी सम्राट गौतम कुमार आतरे 37 साल निवासी ग्राम धोबीसरार  महाराष्ट्र और  ईतवारीराम साहू  59 साल निवासी ग्राम जादूटोला मोहला-मानपुर-अं. चौकी के कब्जे से जबत कर गिरफ्तार कर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 4,6, 10 छग कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004,  धारा 11(1) घ पशुक्रूरता अधिनियम एवं मोटरयान अधिनियम 66/192 के तहत अपराध क्रमांक 91/2025 कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया एवं जब्तशुदा मवेशियों को गौशाला भेजा गया।

 मामला अजमानतीय होने से आरोपियों को न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड हासिल होने पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट