राजनांदगांव

डोंगरगांव ब्लॉक अध्यक्ष को पीसीसी ने भेजा नोटिस
28-May-2025 1:02 PM
डोंगरगांव ब्लॉक अध्यक्ष को पीसीसी ने भेजा नोटिस

जिपं सदस्यों को निष्कासित करने के निर्णय पर तीन दिन में मांगा जवाब
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मई।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने डोंगरगांव ब्लॉक अध्यक्ष चेतन साहू को नोटिस जारी कर जिपं सदस्य महेन्द्र यादव और विभा साहू को निष्कासित करने के निर्णय पर तीन दिन में जवाब मांगा है।

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रभारी महामंत्री संगठन मलकीत सिंह गैंदू ने 27 मई को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डोंगरगांव अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। जैसे ही यह पत्र कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को मिली, वैसे ही स्थानीय नेताओं में हडक़ंप मच गया। 

लगातार हुए बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के बीच यह नोटिस कांग्रेसियों के गुटबाजी को भी प्रदर्शित कर रहा है। वहीं कुछ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की मनमानी के चलते अन्यकार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है और पार्टी के प्रति उनका विश्वास भी भंग हो रहा है। गत् दिनों हुए विभिन्न चुनाव के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच गुटबाजी के चलते चुनावों के परिणाम भी काफी प्रभावित हुए हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव ने भी खुले तौर पर इस बात को जाहिर किया है। साथ ही प्रत्यक्ष रूप से आरोप भी लगाया कि पार्टी में कुछ लोगों की साजिश के तहत निष्कासन की कार्रवाई की गई है। 

 

बहरहाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने डोंगरगांव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में हुए इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी से बगैर चर्चा किए व विश्वास में लिए बगैर किए गए कृत्य से पार्टी संगठन की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चेतन साहू को नोटिस जारी करते कहा कि यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते स्पष्टीकरण चाहा है। इस पत्र की प्रतिलिपि प्रदेश के विभिन्न पार्टी पदाधिकारियों को भी प्रेषित किया गया है।

इधर सूत्रों का कहना है कि डोंगरगांव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चेतन साहू को इस संबंध में कोई पत्र नहीं मिला है, पत्र मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी से पत्र जारी होने का हवाला दिया है। जिसकी सोशल मीडिया के माध्यम से हुई है और शीघ्र ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तक पहुंच जाएगी।


अन्य पोस्ट