राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई। फर्जी अधिकारी बनकर रेल्वे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर आधा दर्जन लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान राजेश साहू के रूप में की है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ रेल्वे कालोनी का रहने वाला राजेश साहू स्वयं को रेल्वे का अधिकारी बताते कुछ लोगों को अपने शब्द जाल के झांसे में फांसकर ठग लेता था। मामला तब खुला जब जिले सहित अन्य जिले के लोगों ने अपने पैसे वापस मांगने चालू किए और पैसा नहीं मिलने पर वे उसके घर पहुंच गए और उसे धकियाते हुए डोंगरगढ़ थाना लेकर पहुंच गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते आरोपी को हिरासत में लिया तथा थाना लालबाग के अंतर्गत के करण पुलिस ने उसे लालबाग थाना भेज दिया।
बताया जाता है कि राजेश साहू लंबे समय से युवाओं को रेल्वे में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी कर रहा था। खुद को रेल्वे का बड़ा अधिकारी बताकर नकली पहचान पत्र और विभिन्न दस्तावेजों का इस्तेमाल करता था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है कि आरोपी ने कम से कम आधा दर्जन लोगों से ठगी की थी। प्रारंभिक जांच में 5-6 लोगों के ही नाम आ रहे हैं। बाद में यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।