राजनांदगांव

करंट लगने से आधा दर्जन मवेशियों की मौत ग्रामीणों में आक्रोश
27-May-2025 4:06 PM
करंट लगने से आधा दर्जन मवेशियों की मौत  ग्रामीणों में आक्रोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 मई। खैरागढ़ जिले के जीराटोला-चुचरूंगपुर में सोमवार सुबह करंट लगने से आधा दर्जन मवेशियों की मौत होने का मामला सामने आया है।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह जब गांव के एक बोरवेल के पास लगे बिजली खंभे में अचानक करंट दौड़ गया।

सूत्रों का कहना है कि खंभे में अर्थिंग तार में खराबी आने से घेराबंदी में लगे कांटेदार तार में करंट फैल गया। जिससे पास में मौजूद 7 मवेशी उसकी चपेट में आ गए। जिससे उक्त मवेशियों की मौत हो गई। इधर उक्त घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल प्रशासनिक टीम को सूचना। जिसमें गंडई विद्युत विभाग, मोहगांव पुलिस और गंडई पशु चिकित्सा विभाग शामिल थे। विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पर पहुंचकर करंट की स्थिति को ठीक किया। वहीं पुलिस ने पंचनामा तैयार किया। इधर पशु चिकित्सा विभाग ने मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट बनाई।  पशुपालकों और ग्रामीणों ने इस घटना के बाद परंपरानुसार मवेशियों का अंतिम संस्कार किया।

ग्रामीणों ने घटना को लेकर नाराजगी जताते विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि सभी गांव में जर्जर तारों और खंभों की जांच की जाए, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ही यह घटना हुई है और वे मांग करते हैं कि विद्युत विभाग अपनी व्यवस्था में सुधार करें। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि वे सभी गांव में जर्जर तारों और खंभों की जांच कर उन्हें बदलने का काम करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा घटित न हो।


अन्य पोस्ट